SGFI राष्ट्रीय कराते प्रतियोगिता में सोनिया ने जीता रजत पदक

0
58
68 स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्ववधान में नेशनल कराटे अंडर 19 प्रतियोगिता 20 से 24 दिसंबर,2024 तक डेली कॉलेज इंदौर,मध्य प्रदेश में आयोजित है। इसमें उत्तर प्रदेश माध्यमिक कराटे टीम में शामिल श्री टीकाराम गर्ल्स इंटर कॉलेज अलीगढ़ ,कक्षा 12 की छात्रा सोनिया ने केरल,दिल्ली, राजस्थान और वेस्ट बंगाल को परास्त कर 48 किग्रा से कम भार वर्ग मे रजत पदक जीत कर उत्तर प्रदेश तथा अलीगढ़ का नाम रौशन किया है।
इस अवसर पर राज्य कराटे संघ के महासचिव जसपाल सिंह, जिला ओलंपिक संघ के महासचिव मजहर उल कमर एवं अलीगढ़ कराटे डू एसोसिएशन की अध्यक्ष श्रीमती राधा दिलेर ने सोनिया व अलीगढ़ कराते संघ परिवार को बधाई दी।
अलीगढ़ कराते डू एसोसिएशन के महासचिव मिर्जा वसीम बेग ने बताया कि अलीगढ़ से पहली बार कराते एसजीएफआई नेशनल में यूपी टीम से चयन हुआ था जिस मे सोनिया रजत पदक जीतने में सफल रहीं।
विजेता खिलाड़ी के अगमन पर अलीगढ़ कराते डू एसोसिएशन की अध्यक्ष श्रीमती राधा दिलेर एवं जिला ओलंपिक संघ परिवार करेगा सम्मानित/- इस अवसर पर अलीगढ़ कराते संघ के उपाध्यक्ष अकबर रजा कोषाध्यक्ष मोहम्मद शादाब सलाहकार मोहम्मद काशिफ, संयुक्त सचिव मोहम्मद फैजान, संयुक्त सचिव नरेश कुमार निसार अहमद, नसीम खान,आदि ने हर्ष व्यक्त करते हुए हार्दिक बधाई और उज्जवल भविष्य की कामना की/-

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here